19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, 3 जने घायल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे सडक़ मार्ग का मामला

2 min read
Google source verification
दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, 3 जने घायल

दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, 3 जने घायल

अलवर/पिनान. दिल्ली-मुंबई हाइवे एक्सप्रेस सडक़ मार्ग पर गुरुवार देर शाम करीब 7.30 बजे आमने-सामने बाइक भिड़ंत से बाइक पर सवार तीन जने घायल हो गए व एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों व एक मृतक को पिनान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां दो जनों को गंभीर हालत में अलवर रेफर कर दिया तथा एक घायल का पिनान में ही उपचार जारी कर दिया।
जानकारी के अनुसार सैंथली का बास निवासी राजेंद्र पुत्र देवनारायण व कालूराम पुत्र रोशनलाल दुब्बी दोनों जने अलग-अलग बाइक पर खाद का कट्टा लेकर सैंथली का बास जा रहे थे। रास्ते में चैनल (पुलिया) नंबर 122 के पास सामने से आ रहे झींघन निवासी नवल पुत्र सीताराम व श्रवण पुत्र गंगा सहाय पीलवा कलां निवासी एक बाइक पर आ रहे थे । चैनल नंबर 122 के पास तीनों की बाइक आपस में टकरा गई जिससे दुब्बी निवासी कालूराम पुत्र रोशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त तीनों जनों को घायल अवस्था में पिनान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सक डॉ. राहुल वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद नवल व श्रवण को गंभीर हालत को देखते हुए अलवर रेफर कर दिया तथा राजेन्द्र का उपचार पिनान सीएचसी पर जारी रहा।

सडक़ पर आई गाय को बचाने के चक्कर में कार में लगी आग
अलवर. लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा मार्ग पर बारां भडक़ोल व अहीर तिबारे के बीच बुधवार रात्रि करीब 11 बजे सडक़ पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में एक कार में आग लग गई। वहीं चालक ने बड़ी मुश्किल से कार से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे में कार पूरी तरह जल कर कबाड़ में तब्दील हो गई।
जानकारी के अनुसार अलवर के एमआईए पुलिस थाना क्षेत्र के भजीट गांव निवासी हाकम मास्टर अपने परिचितों को कजोता गांव छोडक़र अपने गांव जा रहा थे। रास्ते में मालाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के बारां भडक़ोल व अहीर तिबारे के बीच अचानक सडक़ पर गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में कार के ब्रेक लगा दिए। हादसे में गाय तो बच गई लेकिन कार में आग लग गई। कार चला रहे हाकम ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं आसपास के मौजूद लोग कुछ करते इससे पहले ही आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। लगभग आधा घंटे में कार पूरी तरह जल गई। गौरतलब है जिस जगह पर हादसा हुआ उसी के समीप पेट्रोल पंप था। गनीमत यह रही हादसे के समय पेट्रोल पंप चालू नहीं था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।