गोङ्क्षवदगढ़ में पति द्वारा डिलीवरी कराने का मामलाजांच करने पहुंचा दल, रिपोर्ट कलक्टर को सौंपी
अलवर. गोविन्दगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्टाफ नहीं मिलने पर पति के द्वारा पत्नी की डिलीवरी कराने के मामले में सीएचसी प्रभारी ने एएनएम और नर्सिंग अधिकारी द्वितीय को एपीओ कर दिया है।
उक्त मामले में शनिवार को उपखंड अधिकारी सुभाष यादव जांच करने के लिए सीएचसी पहुंचे। उपखंड अधिकारी के पहुंचने से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मंगतू राम चौधरी ने एएनएम योगिता यादव और नर्सिंग अधिकारी द्वितीय अजय कुमा रको एपीओ कर दिया। एपीओ के दौरान दोनों का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अलवर रखा गया है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने बताया कि मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के दूरभाष पर प्राप्त निर्देशों पर दोनों कार्मिकों को एपीओ किया गया है। उपखंड अधिकारी के निर्देशन में आई जांच टीम ने पीडि़ता के पति ङ्क्षरकू से शिकायत तथा योगिता यादव, अजय सहित नाइट ड्यूटी में तैनात अन्य कार्मिकों से लिखित में स्पष्टीकरण लिया है। प्रसूता के पति ङ्क्षरकू ने उपखंड अधिकारी के समक्ष बताया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
एसडीएम को गुमराह करने पर लगाई लताड़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करने के लिए पहुंचे उपखंड अधिकारी को जब नर्सिंग कर्मी गुमराह करने लगे और कहा कि पीडि़ता के पति ने शराब पी हुई थी, वह उसे वह उसे
लेकर अंदर नहीं आया था, इस पर उपखंड अधिकारी ने कार्मिकों को लताड़ लगाई।
इनका कहना है
मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर को भिजवा दी गई है।
-सुभाष यादव, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी गोविन्दगढ़।
लापरवाही के चलते दो कार्मिकों को एपीओ कर दिया गया है । मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गोङ्क्षवदगढ़ पहुंचा जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है ।
- रूपेंद्र शर्मा, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मणगढ़।