22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी पीतें है पाउच का पानी तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह गंभीर बीमारी

अगर आप भी पानी के पाउच खरीदकर पी रहे हैं तो आप बीमारीयों को बुलावा दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Apr 09, 2018

UNCLEAN WATER IN PACKED POUCH

अलवर. दुकानों पर मिलने वाला पाउच का पानी सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। दरअसल, पानी के पाउच की पैकिंग के समय साफ सफाई की किसी व्यवस्था पर ध्यान नहीं रखा जाता है। पानी बेचने वाले जनता की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए गंदे पानी को पैक कर लेते हैं। बसों और ट्रेनों में इस तरह के पानी की ज्यादा सप्लाई है। कोई और विकल्प नहीं होने के चलते यात्री मजबूरी में इस पानी को पीते हैं। ऐसे पानी से आंतों में सूजन, पीलिया, टायफाइड हैजा, लीवर का संक्रमण आदि रोग होते हैं। यदि लम्बे समय तक ऐसा पानी पीते रहें तो, व्यक्ति का लीवर तक खराब हो सकता है। गर्मी के साथ पानी की मांग बढऩे लगी है। ऐसे में पानी के पाउच की बिक्री में भी इजाफा हो गया है।

पाउच संचालक अधिक पाउच बेचने के लिए गुणवत्ता से भी समझौता कर रहे हैं। मानकों को ताक पर रखकर एक दिन में हजारों पानी के पाउच की बिक्री कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसरों का इस ओर ध्यान नहीं है। छोटी दुकानों, खोखों, शराब के ठेकों, बस स्टैण्ड, ट्रेन, कच्ची बस्तियों में धड़ल्ले से यह पाउच बिकते हैं। इन पाउचों में कॉलीफॉर्म नाम बैक्टीरिया के साथ कई घातक लवण क्लोराइड और फ्लोराइड पाए जाते हैं। तो आपके लिवर के साथ हडिडयों को कमजोर कर सकते हैं।

पाउच में मिल चुकी है गड़बड़ी

पाउच के पानी में क्लोराइड, फ्लोराइड, पीएच (पानी का एसिड) अर्बिडिटी, केडक्टिविटी, टोटल कॉलीफॉर्म, टोटल डिजॉर्ज सोलेट, टोटल एल्केनिलिनिटी के साथ अन्य तत्व मिले हैं। इतना ही नहीं विशेषज्ञों की माने तो बरसात के दौरान पाउच में पैक्ड पानी ज्यादा दूषित होना है। इसका कारण पैक्ड होने वाली जगह पर साफ सफाई का अभाव सामने आया है। पानी के पाउचों को कहीं भी रखने से वो दूषित हो जाते हैं। सीधे मुंह से पानी से गंदगी शरीर में आ जाती है।

अलकापुरी कॉलोनी के बीच में कुछ घरों में एक सप्ताह से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। इससे कॉलोनी के लोगों को खासी परेशानी हो रही है। मालन की गली स्थित दाउदपुरिया मोहल्ले में बीते एक माह से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। वहां से लोग सभी जगहों पर इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।