बहरोड़. उपखण्ड क्षेत्र के हरियाणा बॉर्डर के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव बुढ़वाल के पास बुधवार सुबह सडक़ हादसा हो गया। यहां एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा पलटी। इस बस में करीब 8 से 10 स्कूली छात्र-छात्राएं सवार थी। हादसे में जिन्हें हल्की चोट आई है। जबकि बस में सवार एक महिला शिक्षिका के सिर में चोट व बस चालक का पैर फैक्चर हो गया। जानकारी के अनुसार बहरोड़ निवासी चालक सरजीत सिंह एक निजी स्कूल की बस चलाता है। रोजाना के तरह आज भी वह क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रहा था। बस तेज गति में होने व गड्ढ़ों की वजह से अनियंत्रित हो गई और खेत में जाकर पलट गई। जिससे बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।
अभिभावकों का आरोप है कि बस तेज गति से चलाने की शिकायत पूर्व में भी स्कूल प्रबंधन को कई बार की गई लेकिन उसे कोई रोका-टोका नहीं गया। अभिभावकों ने ही उसे कई बार टोका लेकिन उसके बाद भी चालक लापरवाही बरतता रहा। इसी लापरवाही के चलते आज यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह जब स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी तो एक अभिभावक ने उक्त बस का पीछा किया और तेज गति से चलती इस बस का वीडियो बनाया। उस समय यह बस बहरोड़ के गांव गादोज से करीब 5 बच्चों को लेकर नांगल चौधरी (हरियाणा) जा रही थी, जो हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में चालक बस को तेज गति से चलाते व बस सडक़ पर लहराती दिखाई दे रही है। वहीं एक अभिभावक इस तेज गति से जा रही बस का पीछे से वीडियो बनाते हुए व दूसरे फोन से विद्यालय प्रबंधन को इसकी शिकायत करते दिखाई दे रहा है।