शोधित पानी का उपयोग : वन क्षेत्र के पेड़-पौधे की होगी सिंचाई, भिवाड़ी में होगी हरियाली….. देखें फोटो गैलेरी ….
काली खोली में वन विभाग की ओर से तैयार किए जा रहे नगर वन एवं टूरिस्ट पार्क में वसुंधरा नगर स्थित एसटीपी का शोधित पानी जाएगा। शोधित पानी से पेड़-पौधों की ङ्क्षसचाई होगी। इससे एक तरफ शोधित पानी का सदुपयोग होगा, दूसरी तरफ भूमिगत जल ङ्क्षसचाई में उपयोग नहीं लिया जाएगा।