अलवर. जिले के टहला कस्बे के मैन बस स्टैड के पास अलवर मार्ग पर वैन में भीषण आग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार दुकानों को बन्द कर इधर-उधर हो गए। वैन में आग के कारणों का पता नहीं चला है। वैन में आग बुझाते समय एक व्यक्ति मामूली झुलस गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बस स्टैण्ड के पास बुधवार दोपहर वैन में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दुकानदार तथा लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अनहोनी की आशंका को देखते हुए दुकानदार अपनी दुकानों की शटर बन्द कर दूर जाकर खडे हो गए। गनीमत रही की जलती हुई वैन के पास ही एक ओर दूसरी गाडी व बाइक खडी थी। जिनको उनके मालिकों ने बडी सावधानी से हटाया। बस स्टैडं पर करीब पौन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने टैैंकर मंगवाकर वैन में लगी आग पर काबू पाया।