
अलवर @ पत्रिका। Vegetables Expensive: पिछले दो माह से टमाटर के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। स्थिति यह है कि टमाटर व सेब के भाव बराबर हो गए हैं। नतीजतन आम आदमी की रसोई से टमाटर अब गायब हो गया है। इसका मुख्य कारण आवक कम होना बताया जा रहा है। शहर की अग्रसेन मंडी में शनिवार को टमाटर के थोक भाव 120 से 150 रुपए प्रति किलो और रिटेल भाव 200 रुपए प्रति किलो रहे। इसी प्रकार अदरक के थोक भाव 180 से 200 रुपए और रिटेल भाव 250 से 300 रुपए प्रति किलो रहे।
सेब के दाम भी अभी ऊंचे :
इन दिनों अलवर की फल मंडी में सेव की अलग-अलग कई वैरायटी उपलब्ध हैं। इसमें शिमला का सेब थोक भाव में 150 से 175 व रिटेल भाव में 200 से 225 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है। इसी प्रकार विदेशी सेब के थोक भाव 240 से 260 व रिटेल भाव 300 रुपए प्रतिकिलो हैं। जबकि कश्मीर के सेब के थोक भाव में 80 से 100 व रिटेल भाव 125 से 150 रुपए प्रति किलो हैं। बताया जा रहा है कि मंडी में अभी 7 से 9 हजार किलो सेब की आवक प्रतिदिन हो रही है। वहीं, आगे आवक बढऩे पर सेव के भाव में कमी आएगी।
आवक कम होने से टमाटर व अदरक के भाव में तेजी का असर बना हुआ है। आगामी 15 दिनों में कई अन्य स्थानों से भी सब्जी की आवक शुरू होगी। इसके बाद भाव में कमी आने की संभावना है। -हेमंत कुमार सैनी, सब्जी व्यापारी।
(भाव रुपए प्रति किलो)
टमाटर 120-150 200
भिंडी 15-16 25-30
बैंगन 15-20 25-30
लौकी 10 20
अरबी 25 35-40
खीरा 10 15-20
खीरा 25-30 40
मिर्ची 20-25 40
मक्का 8-10 15-20
अदरक 180-200 250-300
धनिया 40 60-80
तोरई 8-10 20
कद्दू 10 15-20
नींब 25-30 50-60
करेला 25-30 35-40
आवक कम होने से भाव में तेजी
मंडी में अभी शिमला व बैंगलुरु से प्रतिदिन करीब 200 कैरेट टमाटर की आवक हो रही है। जबकि इससे पहले करीब 700 कैरेट की रोज खपत हो रही थी। इसी प्रकार जयपुर व दिल्ली से अदरक की करीब 20 से 30 बोरी की प्रतिदिन आवक हो रही है। वहीं, आवक की तुलना में खपत अधिक होने के कारण अदरक व टमाटर के भाव में तेजी लगातार बनी हुई है।
Published on:
06 Aug 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
