
आक्रोश रैली (फोटो - पत्रिका)
मालाखेड़ा तहसीलदार मेघा मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को संयुक्त संघर्ष समिति मालाखेड़ा के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली भवानी तोप सर्किल से शुरू होकर मिनी सचिवालय तक पहुंची, जहां संघर्ष समिति ने जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को निलंबित करने की मांग उठाई।
संयुक्त संघर्ष समिति का आरोप है कि मालाखेड़ा तहसीलदार की मानसिक प्रताड़ना के चलते भू-अभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) पवन शर्मा की मौत हुई है। समिति ने कहा कि तहसीलदार पर लगे भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
गौरतलब है कि 3 जुलाई को मालाखेड़ा तहसील क्षेत्र के महुआ खुर्द में कार्यरत कानूनगो पवन शर्मा (46) की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पवन की पत्नी हेमा शर्मा और सहकर्मियों ने तहसीलदार मेघा मीणा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि पवन शर्मा पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था और उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा था, जिससे वे मानसिक तनाव में थे।
Updated on:
06 Aug 2025 12:48 pm
Published on:
06 Aug 2025 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
