20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जिले में हुई माध्यम बारिश…  बादल खूब छाए, लेकिन जमकर नहीं बरसे 

अलवर जिले में बुधवार सुबह बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि मौसम विभाग ने अलवर सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था, लेकिन अपेक्षित मात्रा में वर्षा नहीं हो पाई।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर जिले में बुधवार सुबह बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि मौसम विभाग ने अलवर सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था, लेकिन अपेक्षित मात्रा में वर्षा नहीं हो पाई। अलवर में रात और दिन में दो से तीन बार हल्की से मध्यम बारिश हुई, लेकिन यह बारिश उस स्तर की नहीं थी जिसकी उम्मीद की जा थी।


आसमान में दिनभर बादल छाए रहे, मगर झमाझम बारिश नहीं हुई। बारिश की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने पहले ही एहतियातन मंगलवार और बुधवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया था, ताकि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके।

जलस्रोतों की बात करें तो सिलीसेढ़ बांध में अब भी ऊपरा चलने के लिए लगभग 2.5 फीट पानी की आवश्यकता है। कृषि और पेयजल स्रोतों के लिए सिलीसेढ़ बांध का भरना अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय नागरिकों और किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है, ताकि नहरों, तालाबों और जलाशयों में पर्याप्त पानी पहुंच सके।