अलवर

VIDEO: अलवर में बाइक चोरों का आतंक: 2 मिनट में मास्टर चाबी से पार कर रहे बाइकें

अलवर शहर में इन दिनों बाइक चोरों का आतंक चरम पर है। चोर दिनदहाड़े मास्टर चाबी से ताले तोड़कर महज दो मिनट में बाइक चोरी कर रहे हैं। ताजा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर का है

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
घर के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बनाया

अलवर शहर में इन दिनों बाइक चोरों का आतंक चरम पर है। चोर दिनदहाड़े मास्टर चाबी से ताले तोड़कर महज दो मिनट में बाइक चोरी कर रहे हैं। ताजा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर का है, जहां एक युवक ने घर के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बनाया। चोर पहले बाइक का लॉक तोड़ता है और मौके से फरार हो जाता है।


पीड़ित राहुल मीणा ने इस वारदात को लेकर वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरों को किसी तरह का डर नहीं है और वे पूरी तैयारी के साथ आए थे। वहीं दूसरी ओर, कोतवाली थाना क्षेत्र में भी दो और बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ितों ने थाने में शिकायत देकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

शहर में हर चौराहे पर लगे अभय कमांड सेंटर के कैमरे और पुलिस की निगरानी के दावों के बावजूद बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस समय-समय पर चोरों को गिरफ्तार भी करती है, लेकिन घटनाओं में कोई खास कमी नहीं आ रही है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।बाइक चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं, जिससे आम जनता में भी चिंता का माहौल है।

Published on:
19 Jul 2025 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर