करगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को सुबह 9 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होगा।
करगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को सुबह 9 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में करगिल युद्ध के दौरान देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं, शौर्य पदक धारकों एवं युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा।
अलवर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 1999 में करगिल युद्ध के दौरान प्रदेश के शूरवीरों ने अदय साहस का परिचय देते हुए दुश्मन पर विजय प्राप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों, दिव्यांग सैनिकों तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों के समान में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है।