अलवर. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है। इसके लिए 30 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 6 नवंबर तक चलेगी। यानी आठ दिन नामांकन होंगे। नामांकन की तारीख नजदीक आते ही ज्यादातर प्रत्याशी नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं। इतना ही नहीं अनेक प्रत्याशी ग्रहों की गणना कर हार-जीत का गणित भी पंडितों से लगवा रहे हैं।
लेकिन इस बार शुभ मुुहूर्त के महज चार दिन ही मिलेंगे। यानी नामांकन के लिए धर्म-कर्म को मानने वाले प्रत्याशियों को कम दिन मिलेंगे। गौरतलब है कि चुनाव में प्रत्याशी राशि के अनुसार दिन, वार, नक्षत्र व चंद्रमा शुभ श्रेष्ठ होने पर नामांकन करते हैं। बताते हैं कि शुभ मुहूर्त में किया गया नामांकन जीत दिला सकता है और अशुभ मुहूर्त में किया गया नामांकन हार तक पहुंचा सकता है।
मंगल, शनि और रिक्ता तिथि को नामांकन शुभ नहीं: कृष्णा विहार कॉलोनी, मन्ना का रोड, निवासी पं. शिब्बूराम शास्त्री ने बताया कि इस बार नामांकन के लिए मुहूर्त कम हैं। 30 अक्टूबर को सामान्य मुहूर्त है। 31 को मंगलवार होने के कारण नामांकन भरना शुभ नहीं है। 1 नवंबर को रिक्ता तिथि होने के कारण शुभ मुहूर्त नहीं है। 2 नवंबर व 3 नवंबर को शुभ मुहूर्त है। 4 नवंबर को शनिवार होने से नामांकन भरना शुभ नहीं है। 5 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 6 नवंबर को रिक्ता तिथि होेने से नामांकन भरना श्रेष्ठ नहीं है। उन्होंने बताया कि चंद्रमा की अनुकूलता देखकर ही नामांकन भरना होगा।
इस बार नामांकन के मुहूर्त हैं कम : पं. यज्ञदत शर्मा के अनुसार 30 को सामान्य मुहूर्त है और 31 अक्टूबर को मंगलवार रहेगा। 1 नवम्बर को सर्वार्थसिद्धि योग, 2 नवम्बर को सर्वार्थसिद्धि योग, शिव योग व रवि योग, 3 नवम्बर को सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग व सिद्धयोग, 4 नवम्बर को त्रिपुष्कर योग, रवि योग, साध्य योग, 5 नवम्बर को रविवार रहेगा, 6 नवम्बर को कुमार योग,शुक्ल योग बन रहा है।