सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों लांग बिल्ड वल्चर (इंडियन वल्चर) की अच्छी साइङ्क्षटग हो रही है। एक समय ऐसा था, जब गिद्ध लगभग खत्म होने की कगार पर थे, लेकिन समय रहते सरकार ने डाइक्लोफेनेक दवा पर प्रतिबंध लगाकर गिद्धों के संरक्षण में अभूतपूर्व कार्य किया है। यह तस्वीर दर्शाती है कि गिद्धों के संरक्षण के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों लांग बिल्ड वल्चर (इंडियन वल्चर) की अच्छी साइङ्क्षटग हो रही है। एक समय ऐसा था, जब गिद्ध लगभग खत्म होने की कगार पर थे, लेकिन समय रहते सरकार ने डाइक्लोफेनेक दवा पर प्रतिबंध लगाकर गिद्धों के संरक्षण में अभूतपूर्व कार्य किया है। यह तस्वीर दर्शाती है कि गिद्धों के संरक्षण के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं और सरिस्का के अच्छे प्राकृतिक वातावरण में इनकी संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। यह तस्वीर सरिस्का के क्षेत्रीय निदेशक संग्राम ङ्क्षसह कटियार ने अपने कैमरे में कैद कर राजस्थान पत्रिका के पाठकों के लिए उपलब्ध कराई है।