जयसमंद बांध में पानी ने दिया दस्तक
अलवर. मानसून ने अभी जिले में पूरी तरह दस्तक नहीं दी है, लेकिन पहली ही बारिश से नटनी का बारां में एक फीट पानी चला। यह पानी 12.70 किलोमीटर की दूरी तय कर नहर से जयसमंद बांध तक पहुंच गया। वहीं थानागाजी के मंगलसर बांध में साढ़े छह फीट पानी की आवक हुई। सिलीसेढ़ में भी एक इंच पानी की आवक हुई। सिलीसेढ़ का गेज 21 फीट 6 इंच से बढ़कर 21 फीट 7 इंच पहुंच गया।