कायस्थ समाज अलवर के तत्वावधान में 19 अप्रल से चलाए जा रहा वनजीवों के लिए जल पक्षियों के लिए चुगा एवं परिंडे कार्यक्रम के तहत वन्यजीवों के लिए प्रत्येक दो गाड़ी पानी पहुंचाया जा रहा है। एक गाड़ी से भूरा सिद्ध के जंगल एवं दूसरी गाड़ी से बाला किला के जंगल में जाकर पानी डाला जा रहा है। जंगल में पानी मिलने से जंगली जीव को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। इस कार्य में समाज के लोग बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैँ। पानी का यह इंतजाम कायस्थ सभा अध्यक्ष अविनाश माथुर एवं सेक्रेटरी विक्रांत माथुर के सानिध्य में चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के संयोजक अजीत माथुर एवं सह संयोजक अतुल सक्सेना है । यह कार्यक्रम भीषण गर्मियों को देखते हुए वन्य जीव एवं पक्षियों के लिए बनाया गया है । इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज का प्रत्येक घर सहयोग कर रहा है।