
अलवर में करीब एक घंटे में पांच एमएम से ज्यादा बारिश
Weather forecast Rain In Rajasthan : पाकिस्तान के सिंध प्रांत को पार करते हुए राजस्थान पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ ने कई जिलों में राहत दी है। गर्मी के तपिश के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। शाम को अलवर में करीब एक घंटे में पांच एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। दोपहर तीन बजे के आसपास बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम को पांच बजे से छह बजे के मध्य तेज हवा से साथ जोरदार बारिश हुई। इसके बाद पारा लुढ़कने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। मंगलवार को पारा भले ही न बढ़ा हो लेकिन हवा में नमी कम होने से तेज धूप लोग परेशान रहे।
तीन डिग्री गिरा तापमान
प्रदेश में ज्यादातर जगह तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। मगर लोगों को गर्मी ने सताया। जयपुर, सीकर, चूरू, कोटा सहित अधिकांश जिलों में लोगों ने तापमान 45 डिग्री से अधिक महसूस किया। दोपहर में लू चलने के कारण राहगीरों का पैदल तो दूर दुपहिया वाहन पर चलना मुश्किल हो गया। सड़कों और बाजारों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के बाद तीन डिग्री तक तापमान गिर गया।
सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
सक्रिय हुआ नया विक्षोभ मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और राजस्थान के उत्तरी भागों में मध्यम स्तर के बादल और आंधी की आशंका है। अगले 24 घंटे में आंधी बारिश के कारण दो से तीन डिग्री गिरावट और हीटवेव से निजात मिलने की संभावना है। 24 मई को पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर उāार पश्चिमी राजस्थान के भागों में रहेगा। 25 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग मेंकुछ स्थानों पर आंधी, तूफान और कुछ स्थान पर ओलावृष्टि के आसार है।
प्रमुख स्थानों पर दर्ज अधिकतम तापमान
शहर-तापमान
चूरू 45.7
धौलपुर 45.6
करौली 44.4
टोंक 44.1
अलवर 43.4
जयपुर 42.4
झुंझुनूं 43.2
कोटा 44.०
श्रीगंगानगर 43.4
जोधपुर 41.2
अजमेर 40.3
अगले तीन घंटे में बारिश
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू,सीकर, जयपुर (उत्तर), अलवर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरना के साथ हल्की वर्षा, ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी चलेगी। इस दौरान आंधी की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें। पेड़ों के नीचे शरण ना लेऔर मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
Published on:
24 May 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
