अलवर। शहर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। बारिश होते है अलवर वासी सिलीसेड लेक और जयसमंद की तरफ निकल पड़ते है। नौतपा के कारण शहर खूब भीग रहा है। 28 मई को फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है।
28 से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना
आज भी आंधी बारिश का दौर जारी रहने के बाद 28 मई फिर से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होगी। इस दौरान तेज आंधी आने की पूरी संभावना है। 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। तेज बारिश, और कहीं-कहीं बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़े-महिला अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपने आपको खत्म कर रही हूं
ऑरेंज अलर्ट किया जारी
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का बदलाव जारी रहेगा। आंधी बारिश पूर्वानुमान को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
क्या होता है ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट के बाद कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है। ऐसे में आप खुद को उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर लें। ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है और लोगों को इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है। ऑरेंज अलर्ट येलो अलर्ट से एक कदम आगे की स्थिति है। इसका मतलब है कि खतरे ने दस्तक दे दी है। अब आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
अगले पांच दिनों तक लू चलने की कोई उम्मीद नहीं
इससे पहले सोमवार और मंगलवार को जयपुर के कई हिस्सों में लू चली थी तथा कई मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया था। पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। दिन का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहेगा जो सामान्य से चार डिग्री कम है। इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक लू चलने की कोई उम्मीद नहीं है।
जयपुर में वर्तमान जलवायु क्या है?
जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।