Crime News : परीक्षा में नकल कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चप्पल में डिवाइस लगाकर कराई थी नकल
बीकानेरPublished: May 27, 2023 10:25:57 am
बीकानेर/नोखा। हाल ही आरपीएससी द्वारा आयेजित अधिशाषी अभियंता परीक्षा में विग में इलेक्ट्रेनिक्स डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थियों के मामले में मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।


मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी कालेर को शुक्रवार को नागौर जिले की सीमा पर स्थित गांव अजासर की रोही में चूनाराम जाखड़ की ढाणी से दबोचा। एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि नकल का सरगना तुलछाराम कालेर के खिलाफ प्रदेश में कुल नौ मामले दर्ज हैं। इन प्रकरणों में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा चुका है।