scriptBikaner police arrested main gangster Tulcharam Kaler | Crime News : परीक्षा में नकल कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चप्पल में डिवाइस लगाकर कराई थी नकल | Patrika News

Crime News : परीक्षा में नकल कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चप्पल में डिवाइस लगाकर कराई थी नकल

locationबीकानेरPublished: May 27, 2023 10:25:57 am

Submitted by:

MANOJ VASHISTH

बीकानेर/नोखा। हाल ही आरपीएससी द्वारा आयेजित अधिशाषी अभियंता परीक्षा में विग में इलेक्ट्रेनिक्स डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थियों के मामले में मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।

Reet exam rajasthan
मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी कालेर को शुक्रवार को नागौर जिले की सीमा पर स्थित गांव अजासर की रोही में चूनाराम जाखड़ की ढाणी से दबोचा। एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि नकल का सरगना तुलछाराम कालेर के खिलाफ प्रदेश में कुल नौ मामले दर्ज हैं। इन प्रकरणों में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.