थाने में युवक की मौत : थानेदार सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिस ने कही बड़ी बात
उदयपुरPublished: May 27, 2023 10:00:23 am
उदयपुर। जिले के गोगुंदा थाने में युवती के अपहरण के मामले में लिए हिरासत में लिए गए युवक की संदिग्ध हालात में मृत्यु के मामले में थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि शेष को लाइन हाजिर कर दिया गया । नए आदेशों के तहत गोगुंदा थाने की कमान टीडी थानधिकारी को सौंपी गई है।


गोगुंदा थाने में युवती के अपहरण के मामले में लिए हिरासत में लिए गए युवक की संदिग्ध हालात में मृत्यु के मामले में थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
गोगुंदा थाने में गत 16 मई को देवड़ों का खेड़ा निवासी सुरेद्रसिंह के खिलाफ गांव की युवती को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 25 मई को युवक-युवती थाने पहुंचे, जहां युवती के बयान के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया, जबकि युवक सुरेंद्र को पूछताछ के लिए थाने में ही रोक लिया गया। पूछताछ के दौरान सुरेंद्र की हालत बिगड़ी और मौत हो गई।