scriptDeath in the police station: 6 policemen including the SHO suspended | थाने में युवक की मौत : थानेदार सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिस ने कही बड़ी बात | Patrika News

थाने में युवक की मौत : थानेदार सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिस ने कही बड़ी बात

locationउदयपुरPublished: May 27, 2023 10:00:23 am

Submitted by:

MANOJ VASHISTH

उदयपुर। जिले के गोगुंदा थाने में युवती के अपहरण के मामले में लिए हिरासत में लिए गए युवक की संदिग्ध हालात में मृत्यु के मामले में थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि शेष को लाइन हाजिर कर दिया गया । नए आदेशों के तहत गोगुंदा थाने की कमान टीडी थानधिकारी को सौंपी गई है।

Death in the police station: 6 policemen including the SHO suspended
गोगुंदा थाने में युवती के अपहरण के मामले में लिए हिरासत में लिए गए युवक की संदिग्ध हालात में मृत्यु के मामले में थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
गोगुंदा थाने में गत 16 मई को देवड़ों का खेड़ा निवासी सुरेद्रसिंह के खिलाफ गांव की युवती को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 25 मई को युवक-युवती थाने पहुंचे, जहां युवती के बयान के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया, जबकि युवक सुरेंद्र को पूछताछ के लिए थाने में ही रोक लिया गया। पूछताछ के दौरान सुरेंद्र की हालत बिगड़ी और मौत हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.