scriptKilled his own friend for money, demanded ransom from father | दोस्त-दोस्त ना रहा, पैसे की खातिर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पिता से मांगी फिरौती | Patrika News

दोस्त-दोस्त ना रहा, पैसे की खातिर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पिता से मांगी फिरौती

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 10:47:04 am

Submitted by:

MANOJ VASHISTH

जयपुर। पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के लिए बचपन के दोस्त एडवोकेट ने अपने दो साथियों संग मिलकर सरस डेगरी में कार्यरत कम्पूटर ऑपरेटर का पहले तो अपहरण किया और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया।

Muder in jaipur
पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के लिए बचपन के दोस्त एडवोकेट ने अपने दो साथियों संग मिलकर अपहरण किया और अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया
सांगानेर पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा कर दोस्त समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एडवोकेट दिवाकर टांक मारूति नगर सागनेर, वृजभान सिंह चौहान एवं उसका छोटा भाई योगेन्द्र सिंह चौहान श्रीनाथ कॉलोनी सांगनेर के रहने वाले
है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.