Special Story : जानिए क्यों खास था अलवर में स्थित भगवान शिव का 300 साल पुराना मंदिर
अलवरPublished: May 25, 2023 04:39:32 pm
राजस्थान का नाम सुनते ही शाही महल, चिलचिलाती धूप और बड़े-बड़े किले दिमाग में तुरंत आ जाते हैं। इस शहर का अपना एक अलग इतिहास है। यही कारण है कि जो भी वहां जाता है, बस यहीं का होता है। उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर और अलवर..


300-Year-Old Shiva Temple Located In Alwar
राजस्थान का नाम सुनते ही शाही महल, चिलचिलाती धूप और बड़े-बड़े किले दिमाग में तुरंत आ जाते हैं। इस शहर का अपना एक अलग इतिहास है। यही कारण है कि जो भी वहां जाता है, बस यहीं का होता है। उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर और अलवर राजस्थान के कुछ सबसे प्रसिद्ध शहर हैं लेकिन राजस्थान में स्थित अलवर शहर एक से अधिक कारणों से बहुत खास है। यह राजस्थान के उत्तर पूर्व में अलवर की पहाड़ियों पर स्थित एक सुंदर शहर है।