scriptDemand to run electric buses in Sariska Tiger Reserve | एनटीसीए ने भेजा पत्र, सरिस्का में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग , लगाएं जाएं सर्विलांस टावर | Patrika News

एनटीसीए ने भेजा पत्र, सरिस्का में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग , लगाएं जाएं सर्विलांस टावर

locationअलवरPublished: May 26, 2023 02:23:24 pm

Submitted by:

MANOJ VASHISTH

टाइगर रिजर्व सरिस्का को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पर्यटक ही नहीं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एनटीसीए भी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को जरूरी मानता है। इतना नहीं सुरक्षा के लिए सर्विलांस टावर की स्थापना के साथ ही बाघों की सलामती के लिए रेडियो कॉलर भी एनटीसीए ने जरूरी बताई है।

Sariska National Park
Sariska National Park
अलवर. एनटीसीए के अतिरिक्त महानिरीक्षक वन एमडी साजिद सुल्तान की ओर से गत 16 मई को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र भेजकर टाइगर रिजर्व सरिस्का में सर्विलांस टावर स्थापित कराने, बाघों के लिए रेडियो कॉलर तथा इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की जरूरत बताई है। पत्र की प्रति एनटीसीए की ओर से फील्ड डायरेक्टर सरिस्का को भी भेजी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.