scriptZilla Parishad case: construction works did not pass in the standards | जिला परिषद के निराले खेल : छह निर्माण कार्य मानकों में नहीं हुए पास , फिर भी इनाम में दी नौकरी | Patrika News

जिला परिषद के निराले खेल : छह निर्माण कार्य मानकों में नहीं हुए पास , फिर भी इनाम में दी नौकरी

locationअलवरPublished: May 26, 2023 01:37:53 pm

Submitted by:

MANOJ VASHISTH

जिला परिषद के खेल निराले हैं। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में है। नवंबर 2022 में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने मानकों में फेल मिले छह निर्माण कार्यों के वसूली करने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकांश केसों में सबको माफ कर दिया।

patrika-news_7.jpg
Alwar zila Parishad
- पंचायत समिति किशनगढ़बास क्षेत्र में राज्य स्तरीय टीम ने पकड़ी थी गड़बड़ियां

- वित्तीय स्वीकृति के बिना भी अधोमानक के करवाए जा रहे थे काम


अलवर. जिला परिषद के खेल निराले हैं। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में है। नवंबर 2022 में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने मानकों में फेल मिले छह निर्माण कार्यों के वसूली करने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकांश केसों में सबको माफ कर दिया। यही नहीं तकनीकी सहायक पर कड़ी कार्रवाई करने की बजाय उसे संविदा पर फिर से चार माह बाद नौकरी दे दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.