अलवर जिले में पिछले दो दिन से बारिश का मौसम बना हुआ है । मंगलवार को हुई बारिश से मौसम में ठंडक हो गई। बुधवार को सुबह सूरज चांद की तरह नजर आया। सूरज की चमक गायब रही। लोग धूप निकलने का इंतजार करते रहे, लेकिन हल्की सी भी धूप नहीं निकली। शाम होते-होते कोहरा अपना जोर दिखाने लगा। शहर कोहरे के आगोश में आ गया। मौसम विभाग के अनुसार आगे आने वाले दो दिनों में बारिश की संभावना है। बादल भी छाए रहेंगे। जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के अनुरूप ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव होता रहा है।