अलवर

ऐसा क्या हुआ जब चलते हुए टेलर में आग लग गई

केबिन में रखी नकदी व कागजात जल कर हुए राख

less than 1 minute read
Jan 04, 2020
अलवर. धौलान गांव के पास शॉर्ट सर्किट से जल कर नष्ट हुआ ट्रेलर।

अलवर. राजगढ़-टहला सडक मार्ग के मध्य स्थित धौलान गांव के पास शॉर्ट सर्किट के चलते एक टे्रलर में आग लग गई। आग से जलकर ट्रेलर पूरी तरह से नष्ट हो गया।
राजगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि अलवर के स्कीम नम्बर दो निवासी सुनील खन्ना ने मामला दर्ज कराया कि उसके टे्रलर का चालक शाहिद खां टे्रलर को अलवर से बस्सी माल भरने के लिए ले जा रहा था। रास्ते में धौलान गाँव के पास गुरुवार रात को अचानक शार्ट सर्किट से ट्रेलर में आग लग गई। चालक शाहिद खां व खलासी वीरू यादव ने केबिन से उतरकर देखा तो इंजन में नीचे आग लग चुकी थी। देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिस पर अग्निशमन गाडी व पुलिस मौके पर पहुंची। खलासी वीरू यादव ने बताया कि गुरुवार रात करीब सवा बजे गाडी के केबिन से धुआं निकली। इस पर चालक शाहिद ने गाडी को साइड में लेकर धौलान गांव के पास खडा किया। उसके बाद गाडी के नीचे देखा तो इंजन में आग लगी हुई है। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। देखते-देखते ट्रेलर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन गाडी व राजगढ़, टहला पुलिस मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। गाडी के केबिन में रखे करीब दस हजार रुपए.े की नकदी व कागजात भी जल कर नष्ट हो गए। टहला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published on:
04 Jan 2020 02:11 am
Also Read
View All

अगली खबर