20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

गले लग कहा- ईद मुबारक, दी मजहब की सीख

लोग नमाज अता करने के लिए गुरुवार सुबह से ही ईदगाह में पहुंचना शुरू हो गए। ईदगाह में खुतबा पढ़ा गया और ईदुलजुहा का महत्व बताया गया।

Google source verification

ईद उल अजहा की नमाज अता की
अलवर. जिलेभर में गुरुवार को ईद उल अजहा (बकरी) पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अता की। लोग नमाज अता करने के लिए गुरुवार सुबह से ही ईदगाह में पहुंचना शुरू हो गए। ईदगाह में खुतबा पढ़ा गया और ईदुलजुहा का महत्व बताया गया। नमाज अता करने के बाद समाज के लिए लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी। पिनान कस्बे में बाइपास स्थित दारूल उलूम फैजाने समर ईदगाह पर सामूहिक रूप से नमाज अता की गई। मौलाना तनवीरूल मुस्तफा नूरी ने ईद की विशेष नमाज अता कराकर मजहब की सीख दी। जामा मस्जिद लपाला में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अता की। एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने इस मौके पर अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी।