
अलवर के हजारों वोटर कहां चले गए
घरों पर मिले 26.88 लाख वोटर, 9 हजार हैं गायब, मतदान प्रतिशत लगा सकता है छलांग
- जिला प्रशासन की ओर से करवाए गए सर्वे में सामने आए आंकड़े
- 5575 मतदाता दूसरे जिलों में हो गए शिफ्ट, 6 हजार से अधिक मर चुके
- सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अब नाम हटाए जा रहे, इससे बढ़ेगा मतदान प्रतिशत भी
अलवर. विधानसभा चुनाव में इस बार वोट प्रतिशत बढ़ने के पूरे आसार हैं। चुनाव आयोग उसी के तहत तैयारी में लगा है। आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से सर्वे कराया गया। इसमें 26.88 लाख मतदाता घरों पर मिले हैं। यानी ये एक्विट मतदाता हैं। इनके अलावा 5575 मतदाता दूसरे जिलों में शिफ्ट हो गए। वहीं 6662 मतदाता मर चुके। दूसरे जिलों में शिफ्ट होने वाले व मरने वाले मतदाताओं के नाम सूचियाें से हटाए गए हैं ताकि मतदान प्रतिशत में इनका नाम मत प्रयोग न करने वालों में न आए। सर्वे की रफ्तार अलवर की तेज रही है।
मतदान के समय तमाम मतदाता ऐसे होते हैं जिनके नाम सूची से गायब होते हैं। कुछ में अन्य खामियां होती हैं। इन सभी कारणों से मतदान प्रतिशत पर प्रभाव पड़ता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके नाम दो बार अंकित होते हैं और वह फर्जी मतों का भी प्रयोग करते हैं। उन पर भी इस बार लगाम लगाई जा सकेगी।रिपीट मतदाताओं की संख्या 915 सामने आई है। वहीं 2750 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनकी फोटो सूची व मतदाता पहचान पत्र में साफ नहीं है। इनको दुरुस्त किया गया है।
4500 महिलाएं यहां दूसरे जिलों से पहुंची, दे सकेंगी वोट
जिला प्रशासन की ओर से करवाए गए सर्वे में 4500 महिलाएं ऐसी मिली हैं जो दूसरे जिलों से यहां की निवासी हो गई हैं। इनमें अधिकांश शादी करके आई हैं। यानी जिले की बहुएं हैं। इनके नाम सूचियों में जोड़े जा रहे हैं ताकि मतदान कर सकें। इससे भी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।
सर्वे हो गया पूरा
चुनाव आयोग के निर्देश पर घर-घर सर्वे की रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है। सर्वे के आंकड़े अच्छे आए हैं। उसी आधार पर काम कर रहे हैं। कोशिश है कि इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी।
- पुखराज सेन, जिला निर्वाचन अधिकारी
Published on:
20 Sept 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
