राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत राजगढ़ कस्बे के बान्दीकुई मार्ग स्थित मंथन कैम्पस में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रहरी नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन प्रदीप शर्मा ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमजन को जागरूक करने व अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को मतदान करने, स्वच्छ छवि व ईमानदार प्रत्याशियों को वोट देने की छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मंथन कैम्पस के निदेशक प्रेमनारायण मीना ने वर्तमान राजनीति की दिशा व दशा को बदलने के लिए नई सोच, स्वच्छ छवि व ईमानदार तथा सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति को वोट करने की अपील की।