अलवर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 40 महिला खिलाड़ियों ने अपना कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं की 3 टीमों के मध्य मैच आयोजित हुआ। इसमें विजेता रही खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथी जिला खेल अधिकारी सबल प्रताप ने महिला खिलाड़ियों को खेलने के गुर बताए तथा खेलों में आयोजित होने वाली नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पंकज यादव, भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी शिव कुमार सैनी, कुलदीप कुमार, आतम सिंह, पवन कुमार, रविंद्र,भगवान लाल व खिलाड़ी मौजूद रहे।