13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाएं चलाएंगी ई-मित्र प्लस मशीन, होंगी आत्मनिर्भर

सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लाखों रुपए खर्च कर तहसील कार्यालय, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाई गई ई मित्र प्लस मशीनों का संचालन अब राजीविका की महिला सदसय करेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Feb 22, 2023

महिलाएं चलाएंगी ई-मित्र प्लस मशीन, होंगी आत्मनिर्भर

महिलाएं चलाएंगी ई-मित्र प्लस मशीन, होंगी आत्मनिर्भर


बहरोड़. सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लाखों रुपए खर्च कर तहसील कार्यालय, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाई गई ई मित्र प्लस मशीनों का संचालन अब राजीविका की महिला सदसय करेंगी। ऐसे में महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी वहीं लोगों को सरकारी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पूर्व में विभाग ने मशीनों के संचालन का जिम्मा ई मित्र संचालकों को सौंपा था ताकि आमजन को सरकारी व निजी क्षेत्र की करीब चार सौ योजनाओं का एक ही जगह पर लाभ मिल सकें। लेकिन संचालन को लेकर आमजन में असमंजस था। ऐसे में ये मशीनें धूल फांक रही थी।

ई मित्र प्लस मशीन पर यह सुविधाएं उपलब्ध
सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग व राज्य सरकार की ओर से ई मित्र प्लस मशीन के माध्यम से चार सौ से अधिक योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें मुख्यत वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से बातचीत करने, गिरदावरी, जमाबंदी की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल जाति प्रमाण पत्र, बिजली व पानी के बिल जमा करने सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन मशीनों का संचालन नहीं होने से आमजन को ई मित्र केंद्र व सम्बंधित विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।


इनका कहना है
विभाग ने कुछ दिन पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से ई मित्र प्लस मशीनों का संचालन राजीविका की महिला सदस्यों की ओर से चलाने को लेकर आदेश दिए थे। जिसके माध्यम से महिलाएं ई मित्र मशीनों का संचालन कर सकेंगी। इसके लिए महिला सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा,ताकि वह ई मित्र प्लस मशीनों का संचालन कर सकें।
- संजय पंवार प्रोग्रामर आईटी विभाग बहरोड़