31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुश्ती दंगल में पहलवानों ने आजमाए जीत के लिए दावपेच, देखने को उमड़ी भीड

रामदेव बाबा के दर पर लगा मेला, सुख-समृद्धि का लिया आशीर्वाद, महिलाओं ने श्रृंगार, प्रसाद की सामग्री खरीदी

2 min read
Google source verification

मालाखेड़ा (अलवर). रामदेव बाब के धार्मिक प्रांगण में शुक्रवार को मेले के साथ कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें अलवर जिले सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली, राजस्थान के पहलवानों ने भाग लिया और जीत के लिए कई दावपेच आजमाए। बाबा रामदेव के मेले में दूर-दराज के गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने बाबा के दर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सुख -समृद्धि का आशीर्वाद लिया।

मेला कमेटी के रामावतार चौधरी, घनश्याम चौधरी, फूलसिंह दादा, मांगीलाल बैरवा, मंगल सिंह सहित समस्त मेला कमेटी की ओर से आगामी वर्ष में आयोजित मेले के लिए भंडारे, कुश्ती दंगल के लिए दी गई दान राशि और सामग्री वाले सभी भामाशाह तथा दानवीरों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच वीरसिंह, नगर पालिकाध्यक्ष हिम्मतसिंह, पार्षद लालाराम सैनी, डायरेक्टर रूपसिंह, जाट सभा के पदाधिकारी बेगराज चौधरी, सुरेश चंद, वीरसिंह बंबोली सहित कई जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया।

कुश्ती के कई चले दौर

कुश्ती दंगल 500 रुपए की पहली स्पर्धा से शुरू हुआ। पहलवानों ने कुश्ती आरंभ की। जहां कई पहलवान इस कुश्ती में और फिर 31000 की कुश्ती तक लड़ते रहे। उसके पश्चात 41 हजार रुपए तक की कुश्ती का ऐलान हुआ। जहां इस कुश्ती दंगल में पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। समाचार लिखे जाने तक पहलवान लड़ते रहे कुश्ती।

व्यवस्था रही पुख्ता

पुलिस प्रशासन की ओर से मेले में व्यवस्थाएं पुख्ता बनी रही। सबसे अहम बात यह रही की महिलाएं भी कुश्ती दंगल को देखने के लिए बैठी रहीं। बहुत सी महिलाओं के पर्स और मोबाइल भीड़ में गिर गए। जिनको पुलिसकर्मी जगमाल ने उन्हें मेला कमेटी के माध्यम से महिलाओं के सौंप दिया।

झूलों का लिया लुत्फ

मेले में झूले, चकरी, दुकान, श्रृंगार सामग्री, खाने का सामान तथा हाथ पर नाम लिखने वाले व प्रसाद की ठेली वाले भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मेला कमेटी के एडवोकेट रामनिवास चौधरी ने बताया कि बाबा रामदेव के लक्खी मेले में दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। बाबा रामदेव के धार्मिक प्रांगण पर आयोजित 11 दिवसीय यह धर्म धार्मिक अनुष्ठान मेला, कुश्ती दंगल का आयोजन शनिवार सुबह महा आरती के साथ संपन्न होगा।

Story Loader