23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारागाह में चला पीला पंजा और रहे देखते…पढ़ें यह न्यूज

गांव हो या शहर। सरकारी जमीन खाली नजर आते ही उस पर अतिक्रमण कर लिया जाता है। विशेषकर सिवायचक व चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की नजर रहती है। पहले कुछ घास, ईंधन डालकर या पशुओं का बाड़ा बनाकर कब्जा कर लिया जाता है। जब प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जाता और काबिज हुए लंबा समय हो जाता है तो उस पर पक्का निर्माण भी कर लिया जाता है। ऐसा ही मामला जमालपुर में सामने आने पर वहां पर प्रशासन का पीला पंजा चलाना पड़ा़।

less than 1 minute read
Google source verification
Yellow paw walked in the pasture and kept watching...read this news

जमालपुर में चारागाह जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटवा दिया।

लक्ष्मणगढ़. क्षेत्र गांव जमालपुर में चारागाह जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से हटवा दिया।

पुलिस के अनुसार जमालपुर स्थित लगभग 2 बीघा चारागाह जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी लोगों ने शिकायत की थी। बुधवार को तहसीलदार ममता कुमारी के नेतृत्व में पटवारी व ग्राम विकास अधिकारियों की टीम जमालपुर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से चारागाह पर हो रहे निर्माण, ईंंधन सहित अन्य अतिक्रमण को हटवाया। कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ममता कुमारी, नायब तहसीलदार मुकेश गोयल, पटवारी सिकन्दर, पटवारी भगत चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि लियाकत फौजी, ग्राम विकास अधिकारी शिवशंकर चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र मीना, पटवारी जितेश कुमार, पटवारी सतेंद्र, कानूगो गौरव कुमार, शिवराज बुंदेला के अलावा पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।