अलवर. सोडावास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण को शुक्रवार को जेसीबी से हटवा दिया। अतिक्रमण के कारण स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
सोडावास की सरपंच सीमा सरजीत चौधरी व तहसीलदार मुंडावर रजनी यादव की मौजूदगी में पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाया गया।
बता दें कि सोडावास सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार पर एक व्यक्ति ने कच्चा मकान बना कर अतिक्रमण कर रखा था। ग्राम पंचायत ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा, मगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया । सोडावास सरपंच सीमा सरजीत ने प्रशासन को इस संदर्भ में अवगत करवाया, जिसको शुक्रवार को मुंडावर तहसीलदार रजनी यादव की देखरेख में सोडावास पुलिस इंचार्ज राजेश यादव, विजय यादव ने पुलिस की टीम गठित कर जैसीबी से अतिक्रमण को हटाया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सभी सदस्य मौजूद थे।