7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत प्रयास करने के बाद भी नहीं लगी सरकारी नौकरी, तो 26 वर्षीय युवती ने मौत को गले लगाया

Young Girl Suicide : युवती की नौकरी नहीं लगी तो उसने फांसी लगा ली।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jun 21, 2019

Young Girl Suicide In Alwar

बहुत प्रयास करने के बाद भी नहीं लगी सरकारी नौकरी, तो 26 वर्षीय युवती ने मौत को गले लगाया

अलवर. अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित गुरुजी की कोठी के समीप एक युवती ने नौकरी नहीं लगने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुजी की कोठी निवासी निशा कांवत (26) पुत्री प्रदीप मीणा बीकॉम की पढ़ाई कर रखी थी और वह पिछले तीन-चार साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। नौकरी नहीं लग पाने के कारण वह पिछले कुछ समय से तनाव में चल रही थी।

इसी के चलते बुधवार देर रात निशा ने अपने घर के कमरे में पंखे से चुन्नी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौका-मुआयना के बाद पुलिस ने शव को लाकर सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिसका गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के भाई नीरज कांवत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि नौकरी नहीं लगने के कारण उसकी बहन निशा तनाव में चल रही थी। जिसके कारण ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इधर, चारा लेने गए नानी व नवासे की सर्पदंश से मौत

अलवर के खेरली में चारा काटने खेतों में गई महिला व उसके नवासे की सर्पदंश से मौत हो गई। समीपवर्ती ग्राम पंचायत जटवाड़ा के सरपंच श्रवणलाल सैन व बाबूलाल मैनेजर ने बताया कि खेड़ा लगनपुर ग्राम निवासी कमली बैरवा पत्नी किशनलाल बैरवा गुरुवार सुबह करीब सात बजे अपने खेतों पर चारा लेने गई। इस दौरान रैणी थाना क्षेत्र के ग्राम थूमड़ा निवासी व महिला का नवासा हेमन्त बैरवा (8)पुत्र बालकिशन बैरवा भी उसके साथ था। महिला के चारा काटने के दौरान ही उसे सर्प ने डस लिया तथा पास में ही खेल रहे नवासे हेमन्त को सर्प ने अपना शिकार बना लिया।