अवैध हथियारों के जखीरे सहित युवक गिरफ्तार
अलवर. नौगावां थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 5 अवैध देशी कट्टे 315 बोर, एक देशी बंदूक 315 बोर व एक अपाची मोटर साइकिल आदि बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि नौगावां थानाधिकारी बनेसिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यिक्त अपाची मोटर साइकिल से सुन्हेड़ा से चिड़ावा चौराहा की तरफ आ रहा है। जो अवैध हथियार बेचने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत चिड़ावा चौराहे पर पहुंच कर नाकाबंदी की। इस दौरान मुखबीर के बताए हुलिए के अनुसार एक व्यिक्त अपाची मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। जिसने पुलिस के रूकवाने पर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रमन जाटव पुत्र बच्चू उर्फ बबली उम्र 23 साल निवासी जयसिंहपुरा बड़ा, पुलिस थाना बड़ौदामेव, हाल ग्राम घेघोली पुलिस थाना उद्योग नगर का निवासी है। जिसके खिलाफ उद्योग नगर, अरावली विहार व एनईबी थाने में पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में नौगांवा थानाधिकारी बनेसिंह की मुख्य भूमिका रही। वहीं, पुलिस टीम में भरतसिंह, शिवराम, रविन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, मोहनलाल, महेन्द्र कुमार, मंगलराम, राजवीर व रविन्द्र शामिल रहे।