
अलवर। Rajasthan Mega Job Fair 2023: अगस्त माह में रक्षाबंधन से पूर्व बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की आस है। जिला प्रशासन और रोजगार विभाग की ओर से जेल का चौराहे के समीप बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में 25 अगस्त को मेगा जॉब फेयर लगाया जाएगा। इस जॉब फेयर में अलवर, भिवाड़ी, गुजरात, गुडगांव, धारूहेड़ा, फरीदाबाद से करीब 80 से ज्यादा बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। पूर्व में यह जॉब फेयर जनवरी 19 व 20 जनवरी को आयोजित किया जाना था। जिसे स्थगित कर दिया गया था।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित टीम ने जगह का चयन किया है। इस शिविर में 20 हजार से ज्यादा युवाओं के आने की संभावना है। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिविर में आने वाली कंपनियों व रोजगार के लिए आने वाले युवाओं को लिंक जारी किया जाएगा। क्यूआर कोड पर स्कैन कर पंजीयन करवाया जा रहा है।
जिले में सवा लाख युवा हैं पंजीकृत
गौरतलब है कि अलवर जिले में वर्तमान में सवा लाख के लगभग बेरोजगार पंजीकृत हैं। इसमें से साढ़े नौ हजार के लगभग बेरोजगार युवा इंटर्नशिप कर बेरोजगारी भत्ता ले रहे हैं। बेरोजगारों की संख्या में अलवर राज्य में पांचवें नंबर पर है। जॉब फेयर के जरिए एक ही जगह पर कंपनियों को बुलाया जाता है जिसमें युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार मिलता है।
आने-जाने में रहेगी सुविधा
जिला प्रशासन की ओर से कला कॉलेज के मैदान में सेना भर्ती की सफलता के बाद जिला प्रशासन की ओर से कला कॉलेज में मेगा जॉब फेयर लगाने का निर्णय लिया है। रोजगार के लिए आने वाले युवाओं को यहां से आने-जाने के लिए रोडवेज आदि के साधन आसानी से उपलब्ध रहेंगे।
बजट में हुई थी जॉब फेयर की घोषणा
जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में राज्य भर में इस साल 100 मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाना है। पूर्व में तय तिथि को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद 25 अगस्त को जॉब फेयर होना प्रस्तावित है। इस शिविर में स्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, गैर तकनीकी सहित अन्य डिप्लोमाधारी युवा रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Updated on:
01 Aug 2023 03:19 pm
Published on:
01 Aug 2023 03:15 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
