व्यापारियों और नेताओं के लिए आतंक का पर्याय बन चुके खान मुबारक उर्फ़ गब्बर हत्या के प्रयास, रंगदारी और लूट जैसे कई मामलों में फैजाबाद मंडल कारागार में बंद किया गया था, जिसपर गैंगेस्टर की भी कार्यवाही हुई थी। बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को खान मुबारक की जमानत हो गई और वह बरेली जेल से छूट कर एक बार फिर जिले में अपना कदम रख दिया है। जिसके बाद से ही जिले की पुलिस और ख़ुफ़िया तंत्र एक बार फिर चौकन्नी हो गई । पुलिस को लगता है कि कई महीनों से शांत रहे इस जिले में एक बार फिर खान मुबारक के छूट जाने के बाद माहौल खराब हो सकता है। उधर जेल से छूटते ही खान मुबारक जिले के ही एक विवादित व्यक्ति सूर्यमणि यादव के आवास पर पहुच कर उससे मुलाकात की है।