30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे ने बताया- दरिंदों ने शराब पीकर मेरी मां के साथ किया…. उसके बाद फिर नहीं छोड़ा और…

पुलिस न तो मुकदमा दर्ज कर रही और न ही अभी तक कोई कार्यवाही की है.

2 min read
Google source verification
Gangrape

Gangrape

अम्बेडकर नगर. एक बच्चे के लिए इससे ज्यादा खौफनाक क्या होगा कि उसी के सामने उसकी मां की इज्जत लूटी गई हो और आखिर में उसे मौत के घाट उतार दिया गया हो। महरुआ थाना क्षेत्र के खजूरडीह गांव का वो बच्चा तो भूलकर भी दुष्कर्म की उस घटना को नहीं भुला पाएगा जिसमें उसकी मां को निशाना बनाया गया। वहीं पुलिस की कार्यशैली तो शर्मसार कर देने वाली है। पुलिस न तो मुकदमा दर्ज कर रही और न ही अभी तक कोई कार्यवाही की है, जबकि महिला के मासूम बच्चे की जुबानी दरिंदों की दरिंदगी सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए हैं। परिजन दो दिन से महिला का शव घर पर रखकर दोबारा पोस्टमार्टम की जिद पर अड़ गए हैं। मामले को गंभीर होता देख गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला-

मामला जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के खजूरडीह गांव का है,जहाँ पर दो दिन पूर्व हवस के कुछ दरिंदों ने पहले तो एक महिला के घर मुर्ग़ा मछली के साथ जमकर शराब पी और फिर उसी महिला की इज्जत लूटने के पीछे पड़ गए। घर में मौजूद महिला का बेटा शिवम सबकुछ देख रहा था, लेकिन डर की वजह से कुछ बोल भी नहीं पाया। दरिंदो ने असलहे के बल पर उसे चुप रहने के लिए धमकाया था और बेटे की आँखों के सामने ही माँ का रेप करते रहे। एक के बाद एक लगातार तीन लोगों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और फिर महिला को मौत के घाट उतार कर घर के अंदर ही फंदे से लटका दिया ताकि बाद में महिला की मौत को आत्महत्या का दिया जा सके।

गांव के ही थे दरिंदे-

इन दरिंदो का गाँव के होने के कारण घर पर आना जाना था, लेकिन दरिंदों ने एक बार भी नहीं सोचा कि जिस महिला के साथ ये हैवानियत कर रहे है उसके चार छोटे-छोटे बच्चे भी है। जिन्हें शायद सही और गलत का अभी तक पता भी नहीं। मृत महिला का पुत्र शिवम अपनी जुबान से सारे दरिंदों और उनके द्वारा की गई करतूतों को बयान किया है, जिसे सुनकर लोगों की आंखों में आंसू भर आए, लेकिन न तो स्थानीय पुलिस को इनकी बातों पर विश्वास हो रहा है और न ही इस मामले में मुकदमा लिखने को ही तैयार है।

पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश-

महिला की मौत के मामले में पुलिस का कारनामा खुलकर सामने आ गया है। पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज परिजन शव को दो दिन से घर पर रखकर दोबारा पोस्टमार्टम की जिद पर अड़ गए। परिजनों का आरोप है की गैंगरेप के बाद हत्या की गयी है। मामले को तूल पकड़ता देख गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और आखिरकार परिजनों की जिद के आगे प्रशासन को अपने घुटने टेकने पड़ गए। प्रशासन की तरफ से दोबारा महिला का पोस्टमार्टम करवाएं जाने का आदेश दिए जाने के बाद फिर से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हालांकि अभी भी पुलिस ने मामले में कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया है। इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है।

Story Loader