अम्बेडकर नगर

UP Weather: अगले 3 घंटे में इन 24 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना, IMD का Yellow Alert

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अभी-अभी 24 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इसमें तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

less than 1 minute read
UP Weather Update

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अभी-अभी 24 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इसमें तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए ताजा अलर्ट में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे में यूपी के विभिन्न जिलों में कहीं अच्छी तो कहीं मध्यम बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगले 24 घंटे तक विभिन्न जिलों में कहीं झमाझम तो कहीं मूसलाधार बारिश की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगले 3 घंटों में यूपी के 24 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। लोगों से अनुरोध है कि इस दरम्यान कहीं सुरक्षित जगह आश्रय लें। कच्ची दीवार या दूधिए पेड़ के नीचे न खड़े हों।

इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी
पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, जौनपुर और इसके आसपास के इलाकों में अगले 3 घंटों के भीतर तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

Published on:
07 Aug 2023 07:27 am
Also Read
View All

अगली खबर