7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सरकारी शराब में मिलावट मामला: आबकारी एसआई सस्पेंड, 4 कर्मचारी बर्खास्त, वायरल हुआ था ये Video

Adulterated liquor case: अंबिकापुर के गाड़ाघाट स्थित सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब में की जा रही थी मिलावट, कलेक्टर ने मामले में जांच के दिए थे आदेश, आबकारी आयुक्त ने जांच में मामला सही पाए जाने पर की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Video: मिलावटी शराब मामला: आबकारी एसआई सस्पेंड, 4 कर्मचारी बर्खास्त, वायरल हुआ था ये Video

Adulterated liquor case

अंबिकापुर. Adulterated liquor case: शहर के गाड़ाघाट स्थित सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब में मिलावट किए जाने का वीडियो सप्ताहभर पूर्व वायरल हुआ था। इस मामले में जांच के पश्चात आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। आबकारी आयुक्त ने विदेशी मदिरा दुकान बौरीपारा अंबिकापुर के प्रभारी अधिकारी सौरभ साहू आबकारी उपनिरीक्षक को निलंबित तथा शराब में मिलावट करने वाले दुकान के 4 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।


शहर के गाड़ाघाट स्थित शराब दुकान से बेची जा रही शराब में कर्मचारियों द्वारा मिलावट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो वहीं के एक निष्कासित कर्मचारी ने वायरल किया था।

शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब में मिलावट करने के वीडियो के आधार पर पत्रिका ने २३ दिसंबर के अंक में ‘शराब प्रेमी हो जाएं सावधान! गाड़ाघाट दुकान से बेची जा रही मिलावटी शराब’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था।

खबर प्रकाशन के बाद आबकारी आयुक्त महादेव राव कावरे ने उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा द्वारा जांच कराई गई थी। जांच में शराब में मिलावटी संबंधी वीडियो विदेशी मदिरा दुकान बौरीपारा अंबिकापुर का पाया गया।

यह भी पढ़ें: कोरिया के जंगल में मिला दुर्लभ सफेद भालू का शावक, रायपुर के जंगल सफारी किया गया शिफ्ट


इनके खिलाफ की गई कार्रवाई
आबकारी आयुक्त ने वायरल वीडियो में दिख रहे शराब विक्रयकर्ता बृज बिहारी गुप्ता, विजय नंद राजवाड़े, मल्टीपर्पस वर्कर सुरेश कुमार राजवाड़े व सुरक्षा गार्ड रामसेवक तिर्की के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

वहीं दुकान के प्रभारी अधिकारी सौरभ साहू उप निरीक्षक आबकारी को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग