मैनपाट विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रोपाखार में सिटी बस क्रमांक सीजी एबी 0445 को कलेक्टर ऋतु सैन ने अचानक रोककर यात्री टिकट, बैठक व्यवस्था, वाहन चालक एवं कंडक्टर के लाइसेंस, टिकट बुक, चालान, यात्रियों से लिए गए पैसे, बस में यात्री किराया दर की सूची तथा बस के सामने गंतव्य स्थानों से संबंधित सूचना पटल आदि की जांच की।