
Deputy collector and SDM raided in rice mill
बैकुंठपुर. प्रशासनिक टीम ने जनकपुर-मनेंद्रगढ़ एरिया के 9 राइस मिल व गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में चावल, धान, बारदाना बरामद किया है। इस दौरान मनेंद्रगढ़ के लालपुर स्थित कल्पतरु राइस मिल से 3 लाख खाली बारदाना, 215 क्विंटल धान, 485 क्विंटल चावल पकड़ा गया। मामले में जनकपुर के २ गोदाम को सील कर दिया गया है और गोदाम में ताला लगाकर भागने वाले संचालक को नोटिस जारी किया है।
कोरिया जिला प्रशासन ने धान खरीदी केंद्रों में बारदाना का सत्यापन और कार्रवाई करने डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में ३ उडऩदस्ता दल का गठन किया है। उडऩदस्ता दल मंगलवार-बुधवार को छापा मारने निकला। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर कौशल तेंदुलकर व सुमन राज के नेतृत्व में केल्हारी और जनकपुर एरिया में 9 राइस मिल-गोदाम में छापामार कार्रवाई की गई।
उडऩदस्ता दल ने मनेन्द्रगढ़ के लालपुर स्थित कल्पतरु राइस मिल में 3 लाख खाली बारदाना, 215 क्विंटल धान, 485 क्विंटल चावल पकड़ा। अहमद ट्रेडर्स जनकपुर के पंद्रहटोली गोदाम में 130 बोरी धान, 35 बोरी महुआ, 5 बोरी चावल, विपणन समिति के 5 सौ खाली बोरी, 63 बोरी कोदो, 12 बोरी गेहूं, 4 बोरी अलसी, 1 बोरी तिल मिलने पर गोदाम को सील कर दिया गया है।
प्रशासनिक कार्रवाई के भय से मजहर अली ट्रेडर्स जनकपुर के संचालक ने गोदाम में ताला लगाकर भाग गया था। मामले में गोदाम को सील किया गया। इस कार्रवाई में एसडीएम रवि राही, तहसीलदार सत्यपाल राय, नायब तहसीलदार टीके दास, नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी, खाद्य निरीक्षक चंपाकली दिवाकर, कृषि उपज मंडी निरीक्षक सीके जायसवाल आदि शामिल थे।
केल्हारी, पिपरिया, जनकपुर सहित अन्य एरिया में हड़कंप
प्रशासन की उडऩदस्ता दल ने पिपरिया स्थित गोयल राइस मिल से 6 हजार 810 क्विंटल चावल, 88 हजार बारदाना और केल्हारी स्थित पाकीजा राइस मिल के भौतिक सत्यापन में 367 क्विंटल चावल, 32 हजार बारदाना बरामद किया है। वहीं केल्हारी सोसाइटी में 7 हजार 5 सौ नए बारदाना मिले। अहमद ट्रेडर्स जनकपुर में 10 बोरी धान 45 बोरी महुआ, 4०० बोरी कोदो, 80 बोरी कुटकी, 4 बोरी जौ, 5 बोरी सरसो, 2 बोरी तिल, 6 बोरी चावल बरामद किया गया है।
सभी राइस मिलर्स को नोटिस, दो दिन में मांगा गया जवाब
उडऩदस्ता दल ने जय अम्बे ट्रेडर्स से 85 बोरी धान, 45 बोरी तिल, 107 बोरी महुआ, 100 बोरी कोदो, 200 बोरी गेहूं 15 बोरी मोटा चावल, 35 बोरी मक्का बरामद किया है। इसके अलावा नजीर ट्रेडर्स में 182 क्ंिवटल धान मिला। मामले में सभी राइस मिल्स व ट्रेडर्स मालिकों को नोटिस जारी कर 2 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं देने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
कोचिया पर कार्रवाई, नाके पर दो गाडिय़ां पकड़ीं
उडऩदस्ता दल के अनुसार बिचौलिए-कोचिए पर नकेल कसने के लिए नाके पर जांच की गई। इस दौरान डूमरिया नाका में दो वाहन से 58 कट्टी धान बरामद कर पटना थाना को सौंपा गया है। इसके अलावा पिकअप से 105 बोरी धान, बुड़ार से फुटकर विक्रेता के पास से 356 कट्टी (142 क्विंटल) धान बरामद किया गया है
Published on:
15 Nov 2017 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
