7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SANJAY PARK को बांस बाड़ी से मिलाकर बनाएंगे मिनी सफारी!

निदान सेवा समिति के सदस्यों ने वनमंत्री महेश गागड़ा से मिलकर की मांग, वन्य जीवों को मिलेगी पर्याप्त जगह

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

May 08, 2016

Sanjay park

Sanjay park

अंबिकापुर.
शहर का एकमात्र उद्यान संजय पार्क को बांस बाड़ी से जोड़कर मिनी सफारी बनाने के लिए निदान सेवा समिति ने वनमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने मिनी सफारी बनाए जाने उन्हें एक ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि संजय पार्क से सटे बांस बाड़ी केन्द्र 51 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें वन क्षेत्र, तालाब, नाले आदि हैं।


समिति के सदस्यों ने वनमंत्री से मांग की है कि संजय पार्क को बांस बाड़ी से जोड़कर एक कर दिया जाए तो संभाग मुख्यालय में मिनी सफारी का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। इससे वन्य जीवों को प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। संजय पार्क में वन विभाग के कॉटेज बने हुए हैं और और पास में ही विभाग का प्रशिक्षण केन्द्र है।


बांस बाड़ी के साथ एक कर देने से वन्य जीवों को पर्याप्त जगह मिलेगी जिससे पर्यटन के नक्शे पर अंबिकापुर दिखेगा। ज्ञापन देने वालों में निशांत गुप्ता, जितेन्द्र सोनी, धर्मेद्र जायसवाल, नीलू दुबे, संतोष जायसवाल, राजू पांडेय, विशाल गुप्ता, समीर मंडल, गोलू पांडेय, हर्ष जायसवाल थे।