हाथियों के आतंक से कड़ाके की ठंड में एक दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाथियों के विचरण व उत्पात मचाने से चित्तरपुर, कोइलारी, गगोली, ककनी, डूमरडीह, सपड़ा, भेडिय़ा, दिवरी, कछार, छेरमुण्डा, आसनडीह, दून्दू, जोरी, रघुपुर, परसाढोढ़ी व अन्य ग्राम के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं।