
Auto driver beaten in Ambikapur
अंबिकापुर. जिला न्यायालय के पास बीच सड़क पर एक ऑटो ड्राइवर की मंगलवार की दोपहर बेखौफ होकर 3 युवक पिटाई करते रहे। इस दौरान वहां से काफी लोग गुजरे लेकिन उसे किसी ने नहीं बचाया। तीनों युवकों ने उसे लात-मुक्के व जूते से पीटा। ऑटो ड्राइवर तीनों के सामने असहाय नजर आया।
मारपीट के बाद जब युवक वहां से चले गए तो ऑटो ड्राइवर रोता हुआ गांधी चौक पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवानों के पास गया और पूरी बात बताई। यहां से जवानों ने उसे थाने जाने की नसीहत दी।
दरअसल शहर के नवागढ़ स्थित गरीब नवाज मोहल्ला निवासी मो. शहीम एराकी 48 वर्ष ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे वह ऑटो No. CG 11 MA-3294 चलाकर घड़ी चौक की ओर से गांधी चौक की तरफ जा रहा था। इसी बीच जिला न्यायालय के पास चौराहे पर दूसरे ऑटो से उसकी हल्की टक्कर हो गई।
इस पर दूसरे ऑटो चालक ने उसकी वहीं जमकर पिटाई की। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने साथियों को वहां बुला लिया। इसके बाद 3 युवक वहां पहुंचे और ऑटो चालक मो. शहीम की लात-मुक्के व जूते से पिटाई करने लगे।
एक युवक से वह बचने की कोशिश करता तो दूसरा उस पर टूट पड़ रहा था। ऐसे में तीनों युवकों के सामने उसने खुद को असहाय पाया। वहां से गुजर रहे लोग भी उसे युवकों से बचाने की जहमत नहीं उठाई।
ट्रैफिक जवानों को दी सूचना
मारपीट करने के बाद युवक बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए। इधर पीडि़त ऑटो ड्राइवर गांधी चौक पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवानों के पास पहुंचा और पूरी बात बताई। इस पर ट्रैफिक जवानों ने उसे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही।
नहीं पहुंचा रिपोर्ट दर्ज कराने
बताया जा रहा है कि शाम तक ऑटो ड्राइवर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। गौरतलब है कि शहर में बीच सड़क पर इन दिनों बेखौफ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे लोगों की दबंगई के आगे पुलिस भी नतमस्तक है।
Published on:
18 Sept 2018 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
