BJP training camp 2nd day: भाजपा प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे मैनपाट, दरिमा एयरपोर्ट पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया स्वागत
अंबिकापुर। मैनपाट में भाजपा छत्तीसगढ़ सांसद-विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्लास ली। उन्होंने सांसद-विधायकों को सीख व नसीहत दी। वहीं दूसरे दिन (BJP training camp 2nd day) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मैनपाट पहुंच चुके हैं। इससे पूर्व मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने उसका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इसके बाद सडक़ मार्ग से मैनपाट के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि मैनपाट में भाजपा का 3 दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। दूसरे दिन शिविर में शामिल होने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मैनपाट (BJP training camp 2nd day) पहुंच चुके हैं। वे सांसद-विधायकों को लोक व्यवहार व समय प्रबंधन का पाठ पढ़ाएंगे। प्रशिक्षण 4 सत्र में होगा।
इसमें शिवराज सिंह चौहान के अलावा बीएल संतोष, विनोद तावड़े व नितिन नवीन प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा शिविर में तीसरे व अंतिम दिन केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह शामिल होंगे।
इससे पूर्व प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp 2nd day) के पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मैनपाट पहुंचे थे। प्रशिक्षण शिविर में सांसद-विधायकों के मोबाइल ले जाने पर बैन लगाया गया है। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि कोई भी अपने आप को जनता से ऊपर न समझे।
सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन (BJP training camp 2nd day) की शुरुआत योग से हुई। प्रशिक्षक द्वारा सीएम समेत अन्य सांसद, मंत्री व विधायकों को विभिन्न प्रकार के योगासन कराए गए।
गौरतलब है कि प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के सभी 10 सांसद, 10 मंत्री व 44 विधायक मौजूद हैं।