अंबिकापुर

CG crime: खेत में मिला ग्रामीण का शव, गांव वाले बोले- रेत तस्करों ने ट्रैक्टर से कुचलकर की है हत्या, पीएम में सामने आई ये बात

CG crime: सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने देखा शव, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल

2 min read
Police reached on the spot

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के नमदगिरी गांव के खेत में एक ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव (CG crime) को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश का भी माहौल है। इधर पीएम रिपोर्ट में स्वाभाविक मौत का खुलासा होने से मामला ही बदल गया है।

सूरजपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम नमदगिरी के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह गांव के ही खेत में एक ग्रामीण की लाश देखी। उसकी शिनाख्त ढोला राम (55) के रूप में हुई। सूचना (CG crime) मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

Villager dead body

पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर कुचलकर मारने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट (CG crime) के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है।

CG crime: रेत तस्करों पर लगाया था हत्या का आरोप

इधर नमदगिरी के ग्रामीणों ने रेत तस्करों (CG crime) पर ढोला राम की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि नमदगिरी से गुजरने वाली नदी से लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

Police on the spot

इस अवैध कारोबार से जुड़े तस्करों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वे हिंसक होते जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन व पुलिस से रेत उत्खनन पर रोक लगाते हुए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीएम रिपोर्ट में स्वाभाविक मौत की बात

पुलिस ने मृतक का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने स्वाभाविक मौत की पुष्टि की है। रिपोर्ट में हृदय गति रुक जाने के कारण स्वाभाविक मौत होना लेख किया गया है। जब लाश मिली थी तो ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर आरोप लगाया था, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरी तरह से बदल गया है।

Updated on:
23 May 2025 07:44 pm
Published on:
23 May 2025 06:00 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर