
Anganwadi workers crying
बैकुुंठपुर। एमसीबी जिले के ग्राम कठौतिया में आयोजित समाधान शिविर में प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे थे। इसी बीच कछौड़ सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकता वहां पहुंची और मंत्रियों के सामने फूट-फूटकर रोने (Anganwadi workers crying) लगी। उसने सेक्टर सुपरवाइजर पर पैसे मांगने व प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। वहीं अन्य आंबा कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। इस पर मंत्रियों ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर सुपरवाइजर को हटा दिया है।
20 मई को समाधान शिविर में आई शिकायत के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ आरके खाती ने कछौड़ सेक्टर की पर्यवेक्षक चिंता तिवारी (Anganwadi workers crying) को फील्ड से हटाकर परियोजना कार्यालय अटैच कर दिया है।
वहीं केल्हारी सेक्टर का प्रभार रत्ना बाई सिदार को सौंपा गया है। आदेश में उल्लेख है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्रियों के सामने पर्यवेक्षक चिंता तिवारी के खिलाफ गंभीर शिकायत (Anganwadi workers crying) सौंपी गई थी। मंत्रियों के निर्देश के परिपालन में कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि 20 मई को ग्राम कठौतिया में आयोजित समाधान शिविर में कछौड़ सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फूट-फूटकर रोने (Anganwadi workers crying) लगी थी और सेक्टर सुपरवाइजर पर पैसा मांगने, मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया था। कार्यकर्ताओं ने बताया कि विभाग में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महिला की शिकायत के बाद मंत्री नेताम व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने महिला बाल विकास अधिकारी को मंच पर बुलाया और जमकर फटकार (Anganwadi workers crying) लगाई थी। मौके पर कलेक्टर को जांच कर निलंबित करने और सेक्टर सुपरवाइजर को तत्काल बदलने निर्देश दिए थे।
Updated on:
22 May 2025 08:25 pm
Published on:
22 May 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
