Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG road accident: मातम में बदलीं दशहरे की खुशियां: शहर से घर लौट रहे स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

CG road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 पर हुआ हादसा, पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को किया जब्त

2 min read
Google source verification
CG road accident

Vivek Sahu died

अंबिकापुर. CG road accident: दशहरे की रात एक युवक स्कूटी पर सवार होकर शहर से घर लौट रहा था। इसी दौरान अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम सिंगीटाना के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सिर व सीने में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत (CG road accident) हो गई। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। युवक की मौत से उसके परिजनों की दशहरे की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमगराकला निवासी विवेक साहू पिता रामकुमार 21 वर्ष दशहरे के दिन किसी काम से अंबिकापुर (CG road accident) आया था। काम निपटाने के बाद शाम करीब 7 बजे वह स्कूटी से घर जा रहा था।

करीब 7.30 बजे वह अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम लहपटरा से पूर्व सिंगीटाना के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर (CG road accident) मार दी। हादसे में युवक के सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Road accident: 2 युवतियों को बाइक पर बैठाकर रावण दहन देखने जा रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत, युवतियां गंभीर

CG road accident: दशहरे के दिन बेटे की मौत से पसरा मातम

सडक़ हादसे (CG road accident) की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद कर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। रविवार को पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया।

एक ओर दशहरे के दिन जहां पूरा परिवार खुशियां मना रहा था। इसी बीच बेटे की मौत की खबर मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। युवक की मौत से उसके गांव में भी मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग