अंबिकापुर

सीजीआरडीसीएल समय पर नहीं बना पा रहा सडक़, सीई और एसई पर जमकर भडक़े इंजीनियर इन चीफ

CGRDCL: ईएनसी ने सरगुजा जिले के सीई व एसई की ली बैठक, नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि समय पर सडक़ निर्माण नहीं होने से राज्य शासन पर पड़ता है अतिरिक्त भार, सडक़ का एस्टीमेट बनाने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई के दिए निर्देश

2 min read
CGRDCL road demo pic

अंबिकापुर. CGRDCL: सीजीआरडीसीएल द्वारा सरगुजा जिले में कई सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदारों के अलावा जिले के सीई व एसई की उदासीनता के कारण निर्धारित समय पर सडक़ का काम पूर्ण नहीं हो पा रहा है। यह देख पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी) ने नाराजगी व्यक्ति की है। बुधवार को ईएनसी ने सरगुजा के सीई व एसई की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीजीआरडीसीएल (CGRDCL) के तहत समय पर सडक़ का निर्माण नहीं होने से राज्य सरकार को एक्सटेंशन देना पड़ेगा। इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त राशि का भार पड़ेगा। इसे लेकर वे सीई व एसई पर जमकर नाराज हुए।


गौरतलब है कि सरगुजा संभाग मेें सीजीआरडीसीएल के तहत कई सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदारों व जिले के सीई, एसई की उदासीनता के कारण समय पर कार्य पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। जबकि राज्य शाासन द्वारा सीजीआरडीसीएल द्वारा कराए जा रहे सडक़ निर्माण में एक्सटेंशन का भी प्रावधान नहीं है।

संभाग में सीजीआरडीसीएल (CGRDCL) के तहत समय पर सडक़ का निर्माण नहीं होने व अन्य मामलों को लेकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ ने सरगुजा के सीई व एसई की बैठक ली।

बैठक में ईएनसी ने कार्य में लापरवाही व समय पर कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर सीई व एसई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए सडक़ों को हर हाल में समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।


अभियंताओं पर कार्रवाई के निर्देश
सीजीआरडीसीएल के तहत संभाग में सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। सडक़ निर्माण से पूर्व अभियंताओं द्वारा बनाए गए गलत एस्टीमेट पर भी ईएनसी ने चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गलत एस्टीमेट बनाने वाले अभियंताओं पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


ईएनसी कर रहे घटिया सडक़ों की समीक्षा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 8 सडक़ों का निर्माण काफी घटिया हुआ है। इसकी शिकायत जब ईएनसी तक पहुंची तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। अब उनके द्वारा इन घटिया सडक़ों की समीक्षा की जा रही है। इनमें अंबिकापुर-बनारस मार्ग भी शामिल है।

Published on:
11 Feb 2023 05:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर